नई दिल्ली। पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। राज्य पुलिस की ओर से आज, 13 मार्च, 2025 को इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए, आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आवेदकों को शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद, ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।
पंजाब पुलिस की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,746 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के 1261 पद और आर्म्ड पुलिस कैडर के 485 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस, वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 12 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद, 21 फरवरी, 2025 को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं, आज आवेदन की अंतिम तिथि है।
इस भर्ती के लिए, जिन उम्मीदवारों ने 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, एक्ससर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। आवेदकों को पंजाबी भाषा को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
ये देनी होगी फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 700 रुपये की फीस देनी होगी। इसके अलावा, राज्य के एक्स-सर्विसमैन (ESM) के आवेदकों के लिए यह फीस 500 रुपये होगी।
ऐसे होगा चयन
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए विभिन्न स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST), शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) सहित अन्य शामिल हैं। चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।