पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान.. पसान सरपंच विनीता देवी ने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पिलायी जीवन रक्षक खुराक.

Must Read

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान.. पसान सरपंच विनीता देवी ने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पिलायी जीवन रक्षक खुराक.

कोरबा/पसान 3 मार्च 2024  कोरबा जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार तीन मार्च को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी गई। इस दौरान जिले पोंडी उपरोडा विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पसान में ग्राम पंचयात पसान की सरपंच विनीता देवी तवर ने नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी और लक्षित आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाये जाने का आग्रह बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से किया।

ज्ञात हो कि जिले के लगभग 1,73,505 बच्चों से अधिक बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु बाजार, धार्मिक स्थल, मेले, मड़ई उच्च जोखिम क्षेत्रों, ईट भट्ठा, भवन निर्माण इत्यादि सहित दूरस्थ बसाहटों में रहने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई, साथ ही बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड में मोबाईल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस हेतु शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर प्रचार-प्रसार किया गया।

जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर पृथक-पृथक दलों का गठन करने तथा वेक्सीन की उपलब्धता, वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित मॉनिटरिंग के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस बारे में बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस 3 मार्च को निर्धारित पोलियो बूथ में पोलियो की खुराक पिलायी गई है और अब 4 एवं 5 मार्च को दो दिवस तक गृह भेंटकर लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। जिससे सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक देने कव्हरेज हो सके। इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों, ग्राम-कोटवार और महिला एवं बाल विकास,स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।

इस दौरान प्लस पोलियों अभियान में आज प्रमुख टूर पैन पसान सरपंच विनीता देवी तवर,उपसरपंच हीरा देवी पाण्डेय ,हरी प्रसाद शास्त्री,रामशरण तवर, डॉक्टर मधरेखा सिंह,सरोज अग्रवाल,दिलीप साहू,इसराइल खान उपस्थित रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This