शहर में निकली जनजागरूकता रैली, जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारियों ने पैदल चलकर जनमानस को ये दिया संदेश

Must Read

Public awareness rally held in the city, officers and employees along with public representatives gave a message to the people on foot

कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्ववधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विगत दिवस जिला पंचायत के प्रांगण से छतरी रैली निकाली गई। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर एवं सपना चौहान द्वारा हरी झण्डी दिखा कर छतरी रैली को रवाना किया गया।

जिला कार्यालय से शुरू हुई यह जनजागरूकता रैली शहर के मुख्यमार्ग कोसाबाड़ी चौक, सुभाष चौक, घण्टाघर होते हुए वापस जिला पंचायत प्रांगण में समाप्त हुई। रंग बिरंगी छतरी के साथ पैदल चलकर जनप्रतिनिधियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने जनमानस को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। छतरी रैली ने शहर के जनमानस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक अलग ही ऊर्जा का संचार कर दिया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि छतरी रैली से पूर्व जिला पंचायत सभाकक्ष में उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेन्द्र देव सिंह, समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में श्रीमती चखियार द्वारा उपस्थित सभी विभागीय कर्मचारियों को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रेरित किया।

गौरतलब है कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से की गई है। प्रथम चरण में योजना को देश के 100 जिलों में लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ व बीजापुर जिला शामिल थे, वर्तमान में यह योजना प्रदेश के समस्त जिलों में लागू की गई है।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This