Monday, October 27, 2025

एसईसीएल दीपका प्रबंधन के खिलाफ उभरा जनाक्रोश: हरदीबाजार में विशाल जनजागरण रैली, “जबरन नापी सर्वे बंद करो” के नारे से गूंजा इलाका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा/हरदीबाजार: एसईसीएल दीपका प्रबंधन और जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ हरदीबाजार में शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्राम पंचायत हरदीबाजार के सैकड़ों ग्रामीणों ने जबरन मकानों की नापी-सर्वे के विरोध में दोपहर 2 बजे कॉलेज चौक से विशाल जनजागरण रैली निकाली, जिसने पूरे इलाके को आंदोलित कर दिया।

रैली कॉलेज चौक से निकलकर पुराना दीपका रोड, शांतिनगर, शिक्षक नगर, उतरदा रोड, गांधी नगर, मेन रोड, बस स्टैंड और अस्पताल मोहल्ले तक पहुंची। पूरे रास्ते ग्रामीण “एसईसीएल होश में आओ”, “जबरन नापी सर्वे बंद करो”, “अधिकार दो, अन्याय रोको” जैसे गगनभेदी नारे लगाते रहे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन और जिला प्रशासन बिना सहमति और पूर्व सूचना के जबरन मकानों की नापी और ड्रोन सर्वे करवा रहे हैं। लोगों ने 26 अगस्त 2024 को हुए ड्रोन सर्वे को निजता का हनन बताते हुए पूरी तरह अमान्य करार दिया।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:

  • बसाहट स्थल उतरदा जयंती नगर की बजाय बाईपास के पास उचित स्थान पर दी जाए।

  • वर्ष 2004 से 2010 के बीच जन्मे बच्चों को नौकरी पात्रता सूची में शामिल किया जाए।

  • पत्रक 5-6 का शीघ्र मिलान कर सत्यापित प्रति ग्रामीणों को दी जाए।

  • 2004-2010 के अधिग्रहण में लंबित नौकरी, मुआवजा और बसाहट लाभ पहले दिए जाएं, तभी 2022 अधिग्रहण लागू किया जाए।

  • रजिस्टर्ड मकानों के लिए 100% मुआवजा और सोलशियम राशि दी जाए।

  • बिना सहमति कोई भी नापी या सर्वे न किया जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सभी मांगों पर लिखित सहमति नहीं मिलती, तब तक एसईसीएल का कोई सर्वे कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

Latest News

Bemetra Accident : बेमेतरा में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, पांच को रौंदा, एक की मौत

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एक तेज...

More Articles Like This