Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। शहर में युवाओं का भविष्य गर्त में धकेल रहा पब कल्चर अब बेलगाम होता जा रहा है। पॉम मॉल स्थित वन नाइट क्लब (ओएनसी) में हर रात शराब, डीजे और अश्लील हरकतों का ऐसा खेल चलता है, जो अब कोरबा की शांति के लिए सिरदर्द बन गया है। हालत यह है कि पुलिस भी इस गंदगी के सामने बेजान खड़ी दिखाई देती है।
बीती रात फिर ओएनसी के भीतर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। शराब के नशे में धुत लड़के-लड़कियों ने क्लब के अंदर और बाहर सड़क पर जमकर बवाल किया। डीजे की तेज आवाज के बीच विवाद इतना बढ़ा कि लड़कियां सरेआम गालियां देती हुई सड़क पर हंगामा करने लगीं। हाई वोल्टेज ड्रामे का ये नजारा पुलिस के सामने चलता रहा, मगर कार्रवाई के नाम पर महज़ मूकदर्शक बनी रही।