Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. इस बात का इजहार आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर करेगी. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ हुए कार्रवाई के चलते कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. देशभर में ईडी की कार्रवाई की निंदा हो रही है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर आज विरोध-प्रदर्शन करेंगे. कार्यकर्ताओं पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी के समन पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ईडी ने समन जारी कर चैतन्य बघेल को 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. कुछ बिंदुओं पर पूछताछ होगी.