Friday, August 1, 2025

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ‘द ग्रीन डे स्पा’ में दबिश देकर स्पा संचालिका समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी और स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर का है।

पुलिस को इस स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। पुलिस जब स्पा सेंटर के अंदर पहुंची तो वहां आपत्तिजनक हालत में कुछ लोग मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने तत्काल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व ने कबूला कि वे ग्राहकों से संपर्क करने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती थीं। वे फोन पर प्रलोभन देकर ग्राहकों को बुलाती थीं। इसके लिए चार मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी स्पा मालिक की तलाश तेज कर दी गई है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे गैरकानूनी धंधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest News

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत: किसान ने फसल बचाने के लिए लगाए थे बिजली के तार

कोरबा. किसान के खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. घटना...

More Articles Like This