Wednesday, March 12, 2025

जगदलपुर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, कोरापुट में करेंगी फिल्म की शूटिंग

Must Read

जगदलपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सोमवार को जगदलपुर पहुंची। वे हैदराबाद के बेगमपेट से चार्टर्ड फ्लाइट से अपने क्रू के साथ पहुंचीं। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कुछ समय रहने के बाद सड़क मार्ग से कोरापुट के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका की चार्टर्ड फ्लाइट दोपहर 2 बजे लैंड हुई। मालूम हो कि कोरापुट क्षेत्र में चल रही किसी फिल्म की शूटिंग के शेड्यूल में प्रियंका शामिल होने आई हैं। कुछ दिनों पहले भी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता महेश बाबू व पृथ्वीराज सुकुमारन भी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद वे कोरापुट में चल रही फिल्म की शूटिंग के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। इसी फिल्म के शेड्यूल में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। जैसे ही प्रियंका एयरपोर्ट पर पहुंचीं,फोटो लेने से मना किया गया।

Latest News

विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 68 गुंडा-बदमाशों एवं अपराधियों को भेजा गया जेल

आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा जिलेभर...

More Articles Like This