कृषि विभाग के प्रमुख सचिव कमलप्रीत सिंह ने किया तुरेनार ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन

Must Read

कृषि विभाग के प्रमुख सचिव  कमलप्रीत सिंह ने किया तुरेनार ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन

जगदलपुर- कृषि विभाग के प्रमुख सचिव तथा कृषि उत्पादन आयुक्त  कमलप्रीत सिंह ने बुधवार को तुरेनार स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में संचालित आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के भी मौजूद थे।

सिंह ने यहां गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट इकाई, रेशम धागाकरण इकाई, कोदो कुटकी और रागी प्रसंस्करण इकाई, मसाला प्रसंस्करण और दोना पत्तल निर्माण इकाई, धान और दाल प्रसंस्करण इकाई, काजू प्रसंस्करण इकाई, ओयस्टर और बटन मशरूम उत्पादन इकाई, मशरूम स्पॉन उत्पादन इकाई, हथकरघा इकाई और पशु तथा मछली चारा निर्माण इकाई का अवलोकन किया और वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। सिंह ने रेशम धागाकरण के साथ ही यहीं पर इससे इससे वस्त्र निर्माण करने तथा कोदो कुटकी, धान, दाल, काजू, चिरोंजी आदि उत्पादों के प्रसंस्करण के पश्चात् मुख्य उत्पाद के साथ ही प्राप्त अन्य उत्पादों के प्रसंस्करण और विक्रय पर जोर दिया। उन्होंने बस्तर के हल्दी की बेहतर गुणवत्ता को देखते हुए इसके उत्पादन को बढ़ावा देने की जरूरत भी बताई। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उत्पादित वस्तुओं के विक्रय के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों में होर्डिंग लगाने तथा पर्यटन के कारोबार से जुड़े व्यवसायियों का सहयोग लेने पर भी जोर दिया। उन्होंने बस्तर के स्थानीय व्यंजनों पर आधारित कारोबार को भी बधनेबकी अवश्यकता बताई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय दंडाधिकारी  नंदकुमार चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 25 सितंबर का राशिफल, आज किसकी बदलेगी किस्मत (पढ़ें 12 राशियां)

25 September 2024 Ka Rashifal: आज अश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और बुधवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर 12...

More Articles Like This