Sunday, October 19, 2025

Prime Minister’s Public Health Scheme: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मॉडल को मिला राष्ट्रीय मंच पर सम्मान

Must Read

Prime Minister’s Public Health Scheme रायपुर, 15 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM-JAY) के क्रियान्वयन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और सतत मॉनीटरिंग के चलते राज्य ने सिर्फ नौ महीनों में देशभर में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ को “श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन

गौरतलब है कि जनवरी 2025 में यह राज्य योजना के क्रियान्वयन में देश में सबसे निचले पायदान पर था। लेकिन शासन-प्रशासन की सशक्त भागीदारी, गहन फील्ड ऑडिट, और लाभार्थी केंद्रित सुधारों के चलते अब यह अग्रणी बन गया है।

नगर निगम जगदलपुर में आयोजित सामान्य सभा में हुए हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने ली प्रेसवार्ता, कांग्रेस के वॉक आउट पर रखा अपना पक्ष

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

भारत सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ₹5 लाख सालाना का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। इसका उद्देश्य द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल को सुलभ बनाना और गरीब परिवारों पर स्वास्थ्य खर्च का बोझ कम करना है।

भविष्य की योजना:

राज्य सरकार अब इस योजना की और अधिक दक्ष क्रियान्वयन की दिशा में काम कर रही है, ताकि हर पात्र नागरिक को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले।

Latest News

Deadly Attack: बंजारी बाबा उर्स में विवाद, युवक पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Deadly Attack रायपुर, 19 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्स कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसक...

More Articles Like This