प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बैलाडीला और दल्‍लीराजहरा एफ.एम. ट्रासंमीटर का करेंगे शुभारंभ

Must Read

Prime Minister Narendra Modi today Bailadila and Dallirajhara F.M. will launch the transmitter

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज यानी 28 अप्रैल को बैलाडीला और दल्‍लीराजहरा एफ.एम. ट्रासंमीटर (FM transmitter) का शुभारंभ करेंगे. दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला और बालोद जिले के दल्‍लीराजहरा में स्‍थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा.

बता दें कि देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर (FM transmitter) स्‍थापित गए हैं, जिसमें छत्‍तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं. देशभर में 91 नए एफएम ट्रासंमीटर के प्रारम्भ होने से एफएम कवरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत होगी। इन ट्रांसमीटरों के शुरू होने से संबंधित इलाकों में रहने वाले आम लोग एफएम पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आनंद उठा पाएंगे।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This