छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, पढ़ें पूरी खबर

Must Read

छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों से मुलाकात रद्द होने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ही छत्तीसगढ़ आएंगे. मई के दूसरे हफ्ते में उनका दौरा संभावित है. यहां वे भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा जनसभा और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की पीएम मोदी के साथ मीटिंग को लेकर छत्तीसगढ़ में बयानबाजी शुरू हो गई थी. 5 अप्रैल को नई दिल्ली में यह मुलाकात प्रस्तावित थी, लेकिन सोमवार शाम को ही पीएमओ ने मुलाकात रद्द होने की सूचना दे दी. हालांकि, ताजा खबर अब यह है कि पीएम मोदी ही छत्तीसगढ़ आएंगे. मई के दूसरे हफ्ते में उनका दौरा हो सकता है. इस दौरान वे भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण काम चल रहे हैं. इनमें अभनपुर से सिहावा और बिलासपुर से उरगा शामिल हैं. बिलासपुर -उरगा का काम तेजी से चल रहा है, इसलिए संभव है कि पीएम इसका लोकार्पण ही करेंगे. इसके अलावा वे जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This