Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर 27 मार्च, 2025: पुलिस महानिरीक्षक, नारकोटिक्स, अजय यादव द्वारा पुलिस मुख्यालय के कान्फ्रेंस हॉल में जिलों के एन्टी नारकोटिक्स टॉक्स फोर्स के नोडल अधिकारियों की बचुअली बैठक ली गई। इस दौरान उन्होने बताया कि एनडीपीएस के तहत वर्ष 2024 कुल 1329 प्रकरण दर्ज जाकर मादक पदार्थ यथा गांजा 24631.3 किलोग्राम, ब्राउन शुगर 335.4 ग्राम, अफीम 1.36 किलोग्राम एवं अन्य नशीली दवाईयां कीमती लगभग 49.37 करोड़ की जप्ती एवं 2149 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें अनेक विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।