Tuesday, October 28, 2025

बस्तर ओलम्पिक में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने, उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के समस्त जिलों में “बस्तर ओलम्पिक, 2025” खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है,जिसमें विकासखण्ड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी (जिला स्तर पर), वेटलिफ्टिंग (जिला स्तर पर), कराते, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल एवं रस्साकसी (केवल महिला सीनियर वर्ग के लिए) आदि खेलों के विभिन्न इवेंट्स सम्मिलित होंगे। यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी। इसी संदर्भ में आज जनपद पंचायत जगदलपुर में समस्त ब्लॉक के स्कूल के प्राचार्य एवं खेल से संबंधित पीटीआई शिक्षक, संकुल कर्मचारियों अधिकारियों की बैठक रखी गई ।सीईओ अमित भाटिया. ने मीडिया को आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि तीन और चार नवंबर को जगदलपुर में ब्लाक स्तरीय खेलों का आयोजन किया जाएगा । इसके पश्चात जिला और संभाग स्तर पर .इसका आयोजन किया जाएगा । इस खेल महाकुंभ में 11 खेलों को शामिल किया गया है ।
बता दें इस खेल महाकुंभ में लगभग 95 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है ।

Latest News

न्यायधानी में चली गोली अपराधियों के हौसले बुलंद फ़िल्मी स्टाइल में नाकाबपोशो अंधाधुंध की फायरिंग …..

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। तिवारी होटल के पास बैठे...

More Articles Like This