पीएससी के नतीजे को लेकर मुख्यमंत्री निवास में घेराव की तैयारी, आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

Must Read

पीएससी के नतीजे को लेकर मुख्यमंत्री निवास में घेराव की तैयारी, आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2021 के नतीजे के बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। आरोप के आधार पर प्रदेश भाजपा ने पीएसी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिसके तहत भाजपा की युवा इकाई ने पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपा और 7 बिंदुओं में पीएससी में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आज 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की तैयारी में है। युवा मोर्चा के नेताओं ने 4 बिंदुओं में मांग रखते हुए पीएसी अध्यक्ष रमन सिंह सोनवानी के खिलाफ महाभियोग लाने, परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग, सचिव और परीक्षा नियंत्रक को निलंबित करने व सेवानिवृत्त हाई कोर्ट के जज से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में युवा मोर्चा के नवनियुक्त सह प्रभारी वैभव बैस, प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत, कार्यकारिणी सदस्य गुंजन प्रजापति, महामंत्री उपकार चंद्राकर और प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी व मंत्री शांतनु शुक्ला, राहुल राव मौजूद थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This