Sunday, October 19, 2025

मवेशी चोरी कर क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। ग्राम रघुनाथपुर थाना प्रेमनगर निवासी ननकू राम बरगाह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2025 को इसके 2 रास भैंसा एवं 1 रास भैस पडिया एवं लखन श्याम का 1 रास भैस को चरने के लिए छोड़ा था जो वापस नहीं आया है। रिपोर्ट पर गुम मवेशी कायम कर पतासाजी की गई एवं नहीं मिलने पर नियमानुसार घटना स्थल व समय एक ही होने से अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना की गई।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर पुलिस की विवेचना के दौरान थाना चंदौरा से सूचना प्राप्त हुई कि वहां पंजीबद्ध अपराध 48/25 धारा कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) व बीएनएस की धारा 111, 325, 349 में 17 रास भैंस-भैंसा जप्त कर कान्हा गौशाला जमदेई में सुरक्षार्थ रखा गया है। सूचना मिलने पर प्रार्थी व गवाहों से पहचान कराया गया जो प्रार्थी ननकू राम बरगाह के चोरी हुई अपने 2 रास भैंसा एवं 1 रास भैंस एवं लखन श्याम के 1 रास भैंस को पहचान कर अपना-अपना मवेश होना बताए। विवेचना दौरान पूर्व में मवेशी तस्करी में गिरफ्तार हुए आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू एवं एजाजुल अंसारी दोनों निवासी ग्राम मलगा, थाना भटगांव को पकडा गया।
आरोपी गुड्डू उर्फ सइद मुबारक ने पूछताछ पर बताया कि एजाजुल अंसारी एवं 1 अन्य साथी के साथ घुम-घुमकर भैंस-भैंसा को चोरी करते एवं खरीदते थे तथा दिनांक 08.07.2025 को शाम के समय तीन पिकअप में भैंस-भैंसा को प्रत्येक पिकअप वाहन में 6-6 नग कुल 18 नग मवेशी भरकर झारखण्ड ले जाने के दौरान थाना चंदौरा पुलिस द्वारा पकड़ना एवं 1 अन्य व्यक्ति द्वारा कार से उतरकर व पिकअप वाहन चालकों द्वारा गाड़ी छोड़कर भाग जाना बताए जिसमें से 2 रास भैंस व 2 रास भैंसा को प्रेमनगर क्षेत्र से चोरी करना व भैंस-भैंसा को पिकअप में लोड कर झारखण्ड ले जाना बताया जो मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) जोड़ते हुए आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू पिता स्व. जाकीर हुसैन उम्र 36 वर्ष, एजाजुल अंसारी पिता हलीम उर्फ हकीम अंसारी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह व महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This