Sunday, October 19, 2025

सीएमएचओ द्वारा प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा मैदानी स्तर पर की गई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपु। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक द्वारा प्रत्येक माह के 9 और 24 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा जिला मुख्यालय और मैदानी स्तर पर की गई। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बसाक और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय प्रसाद जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी मैत्री के साथ अस्पताल प्रबंधन के सलाहकार डॉ नीरज ओझा की उपस्थिति में महारानी अस्पताल में जांच करवाने हेतु आई गर्भवती माताओ को स्वल्पाहार का वितरण किया गया ।इस अवसर पर WHO कि SMO डॉक्टर मीनल भी उपस्थित रही। अधिकारियों द्वारा महारानी अस्पताल के लेबोरेटरी में की जा रही जांच के बारे में जानकारी लेते हुए सभी गर्भवती माताओ की एचआईवी की अनिवार्य जांच करने की सलाह और अन्य संभावित बीमारियों की जांच समेत सोनोग्राफी भी करवाई गई। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कुम्हारपारा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में लगाई जा रहे पीएमएसएमए के कैंप की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर मौमिता बसाक द्वारा किए जा रहे जांच की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत द्वारा बकावंड ब्लॉक के कचनार पीएचसी का दौरा किया गया जहां पर आभा शिवीर का आयोजन किया गया था जिसमें अधिक से अधिक वय वंदन कार्ड बनाने की समझाइश दी गई। पीएससी कचनार में चल रहे गर्भवती माता की जांच शिविर के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। कचनार में मनीषा चौहान rma ,मंजूषा साहनी rma के के बघेल सुपरवाइजर गायत्री कामडी नेत्र सहायक अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में लगाए जा गई रहे पीएमएसएमए कि शिविर की जांच की गई जहां पर किए जा रहे हैं गर्भवती माता की जांच के बारे में स्थित जानकारी ड्यूटी डॉक्टर से जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर बीपीएम राजेंद्र बघेल के द्वारा सिविर के बारे में जानकारी दी गई ।इसके उपरांत सेवानिवृत प्रभारी beto श्री आर सी जोशी के रिटायरमेंट के बाद सम्मान समारोह में सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक उपस्थित हुए। सम्मान समारोह में समीरन घोष ,कन्हैया महेश्वरी, अनुराधा गोलीवर ,अनीता मंडल, हेमवती नेताम, जमीला सूर और रामदास बघेल ,उमाशंकर पांडे पंकज सेठिया, पुरुषोत्तम भोयर और विशेष रूप से आमंत्रित पूर्व beto डीपी पांडे और अनिल देवांगन भी इस समारोह में उपस्थित रहे ।

Latest News

Child Murder suicide: बालोद में मां ने ली मासूम बेटी की जान, फिर खुद को भी कर डाला खत्म

Child Murder suicide बालोद (छत्तीसगढ़): जिले में दिल दहला देने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है, जहां एक महिला...

More Articles Like This