Tuesday, January 27, 2026

Prabhas Flop Movie : क्या ‘The Raja Saab’ प्रभास के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हो रही है?

Must Read

Prabhas Flop Movie , मुंबई | साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार प्रभास अपनी दमदार एक्शन फिल्मों और विशाल फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं। ‘बाहुबली’ सीरीज ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया, जिसके बाद उनकी हर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद की जाने लगी। लेकिन ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास का फिल्मी सफर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। बड़े बजट, बड़े डायरेक्टर और हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स के बावजूद उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आईं।

Banaskantha Accident : बनासकांठा में कोहराम, हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौत से पसरा मातम

‘The Raja Saab’ से बड़ा दांव, लेकिन उल्टा असर

साल 2026 में प्रभास ने अपने करियर का एक अलग और बड़ा एक्सपेरिमेंट किया। ‘The Raja Saab’ के जरिए उन्होंने हॉरर-कॉमेडी जॉनर में एंट्री ली। फैंस को उम्मीद थी कि प्रभास का स्टारडम और नया जॉनर मिलकर कुछ बड़ा कमाल दिखाएगा। फिल्म का प्रमोशन भी बड़े स्तर पर किया गया, लेकिन रिलीज के बाद हालात बिल्कुल उलट नजर आए।

 ‘The Raja Saab’ न तो दर्शकों को डराने में सफल रही और न ही हंसाने में। कमजोर स्क्रिप्ट, असंतुलित निर्देशन और प्रभास की इमेज से मेल न खाता किरदार फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया। नतीजा ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और इसे प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जाने लगा।

लगातार फ्लॉप से बढ़ा दबाव

‘The Raja Saab’ अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जिसने मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाया हो। इससे पहले भी प्रभास की कुछ हाई-बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया। इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो इन तीन बड़ी फिल्मों को मिलाकर करीब 600 करोड़ रुपए तक की चपत लग चुकी है।

प्रभास की इमेज पर असर

लगातार फ्लॉप फिल्मों का असर प्रभास की स्टार वैल्यू पर भी देखने को मिल रहा है। एक समय जिस अभिनेता की फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड टूट जाते थे, अब उन्हीं की फिल्मों को लेकर दर्शक सतर्क नजर आ रहे हैं। खासतौर पर रोमांटिक और एक्सपेरिमेंटल फिल्मों में प्रभास को वो सफलता नहीं मिली, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This