जिले में PPT की प्रवेश परीक्षा 09 जुलाई को आयोजित, 1295 परीक्षार्थी होंगें शामिल

Must Read

PPT entrance exam will be held in the district on July 09, 1295 candidates will be included

PPT entrance exam – कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले पीपीटी प्रवेश परीक्षा जिले में 09 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 09 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिले में पीपीटी की परीक्षा हेतु 04 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 1295 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील्ड कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झगरहा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा एन. के. रॉय, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा टी. के. राठिया, निर्मला इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल रिसदी सीबीएसई हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई प्रदीप साहू एवं डाईट प्रशिक्षण केंद्र जिला जेल के पीछे कोरबा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध पी. के. टोप्पो को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This