अगले 5 दिनों तक आंधी बारिश और गरज-चमक की संभावना,प्रदेश में अलर्ट जारी

Must Read

अगले 5 दिनों तक आंधी बारिश और गरज-चमक की संभावना,प्रदेश में अलर्ट जारी

भोपाल- मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। वहीं प्रदेश में मानसून के 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं बताया गया कि, इस बार जून महीने में कोटे से ज्यादा बारिश हुई है। मानसून की इस बारिश के लिए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है।

रविवार को राजधानी भोपाल समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं अब सोमवार, 1 जुलाई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 3 जुलाई से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते 15 जुलाई तक मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों तक आंधी बारिश और गरज-चमक की संभावना है। वहीं इंदौर और उज्जैन में आज भी बादल-बारिश का दौर है। 3 जुलाई से पूर्वी बंगाल की खाड़ी से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। जिस वजह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया गया है साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में तेज और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This