छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का अलर्ट जारी.. रायपुर व बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना

Must Read

Possibility of heavy rain in Raipur and Bilaspur divisions

छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। प्रदेश के अधिकतम जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी उत्तर छत्तीसगढ़ के साथ ही रायपुर संभाग व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार है। सोमवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। मालूम हो कि छत्‍तीसगढ़ में मानसून की लेटलतीफी के चलते इस वर्ष जून में अभी तक बारिश सामान्य से कम हुई है।

शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। इसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और वातावरण में ठंडकता आ गई। इसके साथ ही बम्नीडीह-सुहेला में 9 सेमी, कोटा में 7 सेमी, सारंगढ़ में 6 सेमी, कोरबा-बरमकेला-सिमगा में 5 सेमी, बिलाईगढ़-तिल्दा में 4 सेमी बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This