Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Raipur Police official Instagram account) हैक कर लिया गया। हैकरों ने अकाउंट हैक करने के बाद उस पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
वहीं अकाउंट हैक की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस की सायबर टीम हरकत में आई और तुरंत अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
इस संबंध में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम हैक हुआ है। अज्ञात हैकरों ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट कर दिए थे। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही, अकाउंट को तत्काल रिकवर किया गया है। सायबर सेल की टीम, पूरे मामले की जांच कर हैकरों की तलाश में जुटी हुई है।