Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली : खरीफ फसल की बुआई के बीच यूरिया खाद की मांग बढ़ने से मुंगेली उपज मंडी में गुरुवार को अचानक किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल खुद मौके पर पहुंचे और व्यवस्था संभाली। उन्होंने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है।
टोकन व्यवस्था लागू
भीड़ को नियंत्रित करने और वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए अब “पहले आओ, पहले पाओ” की जगह टोकन सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत सभी किसानों को क्रमवार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों से की अपील
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जिले में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और हर किसान को उसकी जरूरत के मुताबिक खाद मिलेगी। उन्होंने किसानों से प्रशासन और पुलिस की मदद करने की अपील की ताकि खाद वितरण शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।