Thursday, January 22, 2026

मोड़िफाइड साइलेंसर और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Must Read

कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। कई वाहनों से मौके पर ही ब्लैक फिल्म हटाई गई और मोडिफाइड साइलेंसर तोड़े गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा यह विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के बाद चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने सख्ती बरतते हुए नियम विरुद्ध गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की।

चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अनावश्यक बदलाव कर वाहन चलाकर न केवल खुद की बल्कि दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें।

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This