शहर में अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलाते पाये गये तीन सटोरियों पर पुलिस की पुनः कार्यवाही

Must Read

शहर में अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलाते पाये गये तीन सटोरियों पर पुलिस की पुनः कार्यवाही

* आरोपियो के कब्जे से 14 नग सटटा पर्ची, एवं 9500/- रूपये नगद बरामद

* छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत् की गई आरोपियो पर कार्यवाही

* मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

नाम आरोपी-
1. संपत बघेल पिता बोलो बघेल उम्र 27 साल निवासी साडगुड ठोठापारा थाना परपा जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.)
2.ओमप्रकाष झा पिता सुषील झा उम्र 31 साल नि. अनुपमा चैक, हिकमीपारा, जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.)
3. प्रवीर भतरा पिता स्व. मंगलराम उम्र 32 साल नि. पनारापारा प्रवीर वार्ड, जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.)

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर में अवैध रूप से सट्टा जुआ खेलाते पाये गये सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा शहर में अवैध रूप से सट्टा पर्ची अंको के आगे रूपये एवं मोबाईल में वाट्सअप के माध्यम से जुआ सट्टा खेलाने की सूचना पर,उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अगल-अलग टीम गठित किया गया। उक्त टीमो के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानो से तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी संपत बघेल नि0 साडगुड ठोठापारा, ओमप्रकाष झा निवासी हिकमीपारा व आरोपी प्रवीर भतरा नि0 पनारापारा जगदलपुर का होना बताये। जिसने कब्जे से अलग-अलग कुल 14 नग सटटा पर्ची, नगदी रकम 9500/-रूपये, बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क) एवं 6(क)7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
सउनि. – लंबोदर कष्यप
प्र.आर. – अनिल कन्नौजे, अनंत बघेल
आर. – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, नकुल नुरूटी, संतुराम बंजारे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This