पुलिस उपनिरीक्षक ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल,आरोपी गिरफ्तार

Must Read

पुलिस उपनिरीक्षक ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल,आरोपी गिरफ्तार

बिहार के जहानाबाद में एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने कहा कि आरोपी एसआई चंद्रहास कुमार पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, जबकि संबंधित थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

ओकरी पुलिस चौकी में तैनात चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी उन्होंने बाइक नहीं रोकने पर जहानाबाद शहर से लौट रहे सुधीर यादव को गोली मार दी। सुधीर यादव ने हेलमेट नहीं पहना था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इसलिए वह अनंतपुर गांव में पुलिस चेकिंग देखकर घबरा गया और भागने के लिए अपनी बाइक मोड़ दी। जिससे गुस्साए एसआई ने यादव की पीठ में गोली मार दी। यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This