अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर के निकट ग्राम मर्केल से मावलीगुड़ा जाने वाली कच्ची सड़क में विगत 15 जुलाई को जेल प्रहरी ईनोस बक्श की हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए। बस्तर एएसपी महेश्वर नाग एवं सायबर सेल डीएसपी गीतिका साहू के मौजूदगी में जगदलपुर सीएसपी उदित पुष्कर ने मीडिया को बताया कि जेल प्रहरी ईनोस बक्श की दोस्ती NMDC में काम करने वाले सुरेश बघेल से थी।

हत्या वाली रात सुरेश बघेल व उसके दो दोस्त साधुराम नाग, कामेश्वर बघेल ने ईनोस बक्श के साथ पार्टी की, इस दौरान चारो ने जमकर शराब पी नशे में ईनोस बक्श ने तीनों को अपने मोबाइल में एक वीडियो दिखाया, जिसे डिलीट करने के नाम पर विवाद शुरू हुआ, विवाद इतना बढ़ा की तीनो ने मिलकर ईनोस बक्श को अधमरा होने तक मारा और उसे मरा हुआ सोच कर वहीं सड़क पर छोड़कर भाग गए, तीनो आरोपी मृतक ईनोस बक्श की बाइक से पहले ओड़िसा जाना चाहते थे, लेकिन भारी बारिश में बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर बंद हो गई,बाइक को वहीं छोड़ कर, तीनो आरोपी जगदलपुर से भद्राचलम विजयवाड़ा होते हुये तिरूपति फिर बाम्बे की ओर भाग गए।

इस दौरान बस्तर पुलिस को जांच में पता चला कि घटना वाले दिन मृतक इनोश बक्श के साथ उसके तीन मित्र कामेश्वर बघेल,साधु राम नाग एवं कामेश्वर बघेल के साथ वाद विवाद होना पता चला, जिसके बाद सायबर सैल पुलिस की मदद से तीनों आरोपी को ट्रैक कर रही थी।फिर कुछ दिनों बाद तीनो उसी मार्ग से अपने गांव सुकमा लौट रहे थे, तो पुलिस टीम द्वारा सुकमा जिले के ग्राम कोंटा के पास तीनों आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ में तीनों आरोपियों ने उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए ईनोस बक्श की हत्या करना स्वीकार किया जिसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया गया।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This