चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार में मिले कुछ बैग, जब खोलकर देखा तो फ़टी की फटी रह गई आंखे

Must Read

Police recovered 68 lakh rupees from the car, arrested three persons

रायपुर : अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। आज चेकिंग अभियान पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उन्होंने एक कार की चेकिंग की।

गंज पुलिस ने तेलघानी नाका चौक के पास चेकिंग अभियान के दौरान कार में अलग-अलग बैग में रखे 68 लाख 44 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने इस दौरान कार सवार 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान मनोज मंत्री, रितेश नागदिया और अनुप माखीजा के रूप में हुई है।

दो लोग रायपुर और एक राजनांदगांव का रहने वाला है। पुलिस ने जब तीनों व्यक्तियों से पैसों के बारे में पूछताछ की तो वो गोल मटोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने लगे। इसके बाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This