पुलिस ने की जुए के फड़ पर छापेमारी.. मौके से 12 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया

Must Read

Police raided a gambling den.. 12 gamblers were caught red handed on the spot

दुर्ग। जिले में पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 12 जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा है। रेड से पहले ही फड़ संचालक मौके से कैश लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने छापेमारी की सूचना दे दी थी। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल Film style में आरोपियों को दबोचा है। दरअसल, पुलिस को शिवनाथ तट Shivnath Beach पर तिरपाल में लहरों का आनंद लेते हुए फड़ चलने की सूचना मिली। क्राइम की टीम ट्रैक्टर से नदी किनारे पहुंची। पहले जुआरियों के 2 मुखबिर पकड़े गए, फिर टीम को देखकर कुछ लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस 12 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें आरोपी सतीश कुमार नवरंग (43) निवासी ग्राम मुरकुटा जिला बेमेतरा, गजेंद्र साहू (25) निवासी ग्राम चीरचार जिला बालोद, अनिल टंडन (38) निवासी ग्राम सीताडबरी छुईखदान जिला केसीजी, उधो कुमार ध्रुव (30) निवासी ग्राम रौंदा धमधा जिला दुर्ग, सुकालू दास खुटेल (45) निवासी ग्राम लाखाटोला जिला कबीरधाम, शिव सिंह (52) निवासी ग्राम कोपेडबरी जिला बेमेतरा को पकड़ा है।

chhattisgarh news इसके साथ ही जयंत वर्मा (39) निवासी ग्राम कोदवा जिला बेमेतरा, शरद कुमार वैष्णव (46) निवासी भंडारपुर जिला कबीरधाम, मनीष बारले (27) निवासी ग्राम रौंदा धमधा जिला दुर्ग, योगेश साहू (26) निवासी जोरातराई जिला राजनांदगांव, प्रदीप मोटवानी (42) निवासी हाउसिंग बोर्ड पद्मनाभपुर जिला दुर्ग और मेहताब सिंह (34) निवासी कवर्धा जिला कबीरधाम शामिल हैं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This