पुलिस अधिकारी ने थाने में खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड से हड़कंप

Must Read

रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के कराईकेला थाने में बुधवार सुबह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्णा साव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उन्हें थाने के सहकर्मियों ने तत्काल कराईकेला स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। मामले की तहकीकात की जा रही है। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि सुबह करीब आठ बजे अचानक गोली चलने की आवाज से थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने एएसआई को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा पाया।
झारखंड में पिछले एक साल में पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के 11 जवानों की खुदकुशी या अपने ही हथियार से गोली चलने की वजह से मौत की घटनाएं सामने आई हैं। 25 जुलाई को चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन कैंप में आशीष कुमार नामक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया था। वह उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले का निवासी था। जुलाई के आखिरी हफ्ते में लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह पिकेट में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत उसके ही हथियार से गोली चलने की वजह से हो गई थी। 18 जून को बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 में एक सीआईएसएफ जवान संजीत ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली थी।

Latest News

*कोरबा: कोरबी में युवती की जली हुई लाश बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच*

कोरबा। पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबी चौकी से महज आधे किलोमीटर दूर चिरमिरी-कोरबी सड़क मार्ग के पास हसदेव नदी...

More Articles Like This