Thursday, January 22, 2026

न्यूड पार्टी विवाद के बाद पुलिस एक्शन में, नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

Must Read

रायपुर, 18 सितम्बर: राजधानी रायपुर में देर रात तक नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे होटलों, ढाबों और क्लबों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया।

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में, कांग्रेस का कुर्सी वाला सियासी सस्पेंस

पुलिस की टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात तक संचालित हो रहे 18 संस्थानों का निरीक्षण किया। इनमें से अधिकांश स्थान तय समय सीमा के बाद भी खुले पाए गए और कई जगहों पर सुरक्षा मानकों व अन्य नियमों का उल्लंघन भी दर्ज किया गया।

पुलिस ने सभी 18 प्रतिष्ठानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर मामले की जानकारी जिला प्रशासन और नगर निगम को भेज दी है, जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी:
पुलिस अधीक्षक ने कहा, “शहर की शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। देर रात तक खुले रहने वाले प्रतिष्ठानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय नागरिकों की मिली शिकायतें:
बताया जा रहा है कि कई स्थानीय नागरिकों ने देर रात तक जारी शोर-शराबे, असामाजिक गतिविधियों और ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित करने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने सभी होटल, क्लब और ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि वे निर्धारित समय और नियमों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

    Latest News

    CG News : बीजापुर के इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    CG News , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने पूरे इलाके...

    More Articles Like This