पुलिस को मिली सफलता, हत्या का आरोपी 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार

Must Read

Police got success, murder accused arrested within 36 hours

कोरबा । बाल्को पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को 36 घंटे के भीतर धर दबोचा है। आरोपी हत्या करने के बाद बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस ने आज बाल्को डेम से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 17 अप्रैल को प्रार्थी संजू कुमार धुर्वे पिता मनका सिंह धुर्वे उम्र 28 वर्ष सा. परसाभाठा यादव मोहल्ला बालको थाना बालकोनगर जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा अपने छोटे भाई देवेन्द्र कुमार धुर्वे के साथ पुरानी रंजीश को लेकर मोहल्ले के देवेन्द्र सिदार उर्फ भोलू सिदार पिता स्व. नवधा सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी परसाभाठा बालको द्वारा घर में दिनांक 16.04.2023 के रात्रि 08:30 बजे घुसकर गाली गलौच कर बांस के डण्डा से सिर में मारने एवं प्रात: दिनांक 17.04.2023 को आहत देवेन्द्र कुमार धुर्वे बेहोश होकर गिरने ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराने ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर कराकर थाना बालको में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 272/2023 धारा 294, 323,458, 506(बी) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाल्को निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस आरोपी के पतातलाश में जूट गयी l आहत देवेन्द्र कुमार धुर्वे को ईलाज हेतु ले जाते समय सिर में आये गंभीर चोट के कारण मृत्यु होना पाये जाने पर मर्ग क्रमांक 36/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया है। पंचनामा दौरान प्रथम दृष्टया सिर में गंभीर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 302, भादवि जोड़ा गया।

थाना बालकों के पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह पर दबिश दे रही थी उसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ की आरोपी देवेन्द्र सिदार उर्फ भोलू सिदार पिता स्व. नवधा सिदार उम्र 24 वर्ष राखड डेम बालको के पीछे जंगल के पास देखा गया है जो बाल्को पुलिस टीम डैम के आसपास के एरिया को घेराबंदी किया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे डैम पास के जंगल से पकड़ा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This