चोर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

Must Read

चोर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

* एक आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

* मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का

नाम आरोपी – रोहित सिंह पिता रजिन्दर सिंह उम्र 21 साल नि0 सनसिटी अटल आवास जिला बस्तर (छ0ग0)।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में दलपत सागर वार्ड जगदलपुर में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 29 अगस्त 2023 को प्रार्थी वी0एस0 वर्मा नि0 दलपत सागर वार्ड स्थित घर आंगन में रखे नेवी ब्लु रंग का एक जोड़ी रिबुक कंपनी का जुआ कीमती लगभग 2600/-रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान संदेह के आधार पर उक्त टीम के द्वारा व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-रोहित सिंह नि0 सनसिटी अटल आवास का होना बताया जिसे पुछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को दलपत सागर वार्ड से घर आंगन में रखे नेवी ब्लु रंग का एक जोड़ी रिबुक कंपनी को चोरी किया जिसे उपयोग कर जुता को जला देना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – प्रमोद सिंह ठाकुर
प्रआर. – नकुल कश्यप,कोमेश्वर बघेल
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर व रवि सरदार, भीगु कश्यप

Latest News

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस...

More Articles Like This