चोरी के मामले में आरोपी को पड़कने में पुलिस को मिली सफलता

Must Read

चोरी के मामले में आरोपी को पड़कने में  पुलिस को मिली सफलता

 लोहे का जाली खिड़की व जल मापक मीटर की गई थी चोरी
 24 घंटे के भीतर आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
 आरोपी के कब्जे से लोहे का जाली खिड़की व जल मापक मीटर कीमती 9,000 रूपये बरामद

नाम आरोपी- विशाल पंत पिता हरवेन्द्र सिंह पंत उम्र 19 साल निवासी धरमपुरा नंबर 01 जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में मोतीतालाब पारा जगदलपुर से लोहे का जाली खिड़की व जल मापक मीटर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 01.12.2023 के रात्री 02 बजे घर से बाहर निकला तो देखा घर के सामने रखा लोहे का जाली खिडकी एवं नल में लगा जल मापक मीटर कीमती जुमला 9,000 रूपये, जो वहाॅ पर नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी रवि कुमार यादव के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान खोजबीन व पुछताछ के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, संदेही को पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम विशाल पंत नि0 धरमपुरा नंबर 01 जगदलपुर का होना बताया और घटना दिनांक को मोतीतालाब पारा के एक घर सामने रखे लोहे का खिड़की जाली व जल मापक मीटर को चोरी कर घर में बिक्री हेतु छिपाकर रखना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् जप्त कर, कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरीक्षक – लोकेश्वर नाग
प्रआर. – अनिल कन्नौजे
आर0 – नकुल नुरेटी,उत्तम धु्रव,सहदेव मरकाम।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This