पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 63 लाख के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Police got big success, 2 accused arrested with cannabis worth 63 lakhs

सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश एएसपी माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्षेत्र में अवैध गांजा के हो रहे परिवहन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगाए गए मुखबिरों की सूचना पर मुक्ता उड़ीसा तरफ से भारी मात्रा में गाजा परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी आर एन साय झनकपुर मिडिल स्कूल के पास एक नीले रंग का टाटा छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 22 पी 9047 को घेराबंदी कर रोककर छोटा हाथी को चेक करने पर छोटा हाथी पिकप के अंदर भरा 365 पैकेट मादक पदार्थों का परिवहन करते मिला। जिसकी कीमती ₹630000 को गवाहों के समक्ष विधिवत करवाई कर जब तक दिया गया तथा आरोपी दीपक कुमार जांगड़े पिता खोलबहरा जांगड़े उम्र 32 वर्ष निवासी मुड़पार थाना हसौद जिला शक्ति। थानसिंह कुर्रे पिता सुरेश कुर्रे 21 वर्ष निवासी रायगढ़ गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 जिला रायगढ़ एवं अवैध कार्य में प्रयुक्त छोटा हाथी किमती 400000 रुपए कुल जुमला रकम 6700000 जप्त किया गया, एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में शामिल थाना प्रभारी आर एन साय आर डिगम्बर पटेल आर दिनेश चौहान,आर प्रकाश धिरही आर पोशेन्द्र कुर्रे आर मिनिकेतन पटेल आर रविन्द्र डंनसेना आर अशोक पटेल शामिल रहे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This