पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा, 21 अर्धनिर्मित लोहा का पिस्टल बरामद

Must Read

Police found a cache of weapons, 21 semi-made iron pistols recovered

बिहार। मुजफ्फरपुर रेल जिला पुलिस ने मुंगेर में संचालित हो रहे अवैध बंदूक फैक्टरी का उद्भेदन किया है. रेल पुलिस ने इसका खुलासा हाजीपुर जंक्शन से गिरफ्तार मुंगेर कासिम बाजार के रहने वाले हथियार तस्कर सोनू अग्रवाल की निशानदेही पर की है. सोनू के पास से पुलिस ने एक बैग में भरा 21 अर्धनिर्मित लोहा का पिस्टल बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान सोनू ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर बंदूक फैक्ट्री के उद्भेदन करने के साथ उसके असली सरगना के पास पहुंचने में जुटी है.

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हाजीपुर जंक्शन के ऊपरगामी ब्रिज के ऊपर पुलिस ने जांच के दौरान सोनू अग्रवाल (42 वर्ष) नामक व्यक्ति को पकड़ा. पुलिस को देख वह बैग छोड़ भागने की फिराक में था. लेकिन, पुलिस की तत्परता से वह बैग सहित दबोचा गया. बैग में 21 अर्धनिर्मित पिस्टल रखा था, उसे लेकर वह गोरखपुर जा रहा था. गोरखपुर में उसे मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को सप्लाई करना था. पूछताछ के बाद पुलिस ने गोरखपुर पहुंच मो आरिफ को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस धंधे में सोनपुर के बबोध का भी नाम सामने आया है. तीनों के खिलाफ दारोगा अनिल कुमार सिंह के बयान पर हाजीपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This