Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 1 अगस्त 2025 // जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त थाना और चौकी प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।
इस बैठक में लंबित अपराध, मर्ग और शिकायतों के त्वरित निराकरण, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था के सुधार और नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
रात्रि गश्त बढ़ाने और गंभीर अपराधों की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाएं और आम जनता से संवाद कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, अनुभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और सभी थाना प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।