आनलाईन जुआ खेलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाही, तीन सटोरी गिरफ्तार, नगद रुपए सहित सट्टा पर्ची बरामद

Must Read

Police crackdown on online gambling bookies, three bookies arrested

जगदलपुर। शहर के अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से आनलाईन जुआ खेलाने वाले सटोरियों पर बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से 30,100/- रूपये नगद बरामद किया गया है। साथ ही 10 नग सट्टा पर्ची एवं 03 नग मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है।

ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा शहर में सट्टा पट्टी अंको के आगे रूपये लिखकर आनलाईन जुआ सट्टा खेलाने की सूचना पर, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर शहर के धरमपुरा नंबर 01 हाउसिंग बोर्ड, धरमपुरा नंबर 02, तथा महारानी वार्ड पानी टंकी के पास से कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान धरमपुरा नंबर 01 हाउसिंग बोर्ड में शशि सोनी जिसके कब्जे से 10100/-रूपये, तथा धरमपुरा नंबर 02, में प्रहलाद देवांगन कब्जे से 10000/-रूपये, तथा महरानी वार्ड में सतपाल शर्मा से 10,000/-रूपये तीनो से पृथक-पृथक सट्टा पर्ची 10 नग, 03 नग मोबाईल फोन, कुल रकम 30,100/-रूपये बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी-
1. शशि सोनी पिता स्व0 शत्रुहन सोनी जाति सुनार उम्र 64 साल नि0 धरमपुरा नं0 1 हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
2. सतपाल शर्मा पिता स्व0 डी0पी0 शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 60 साल नि0 राजीव गांधी वार्ड, आदर्श नगर खण्डेलवाल क्लीनिक के पास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
3. प्रहलाद देवांगन पिता समलिया देवांगन जाति कोष्टा उम्र 57 साल नि0 धरमपुरा नंबर 02 नवोदय विद्यालय के पास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This