Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को और तेज़ करते हुए एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस ने करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।
माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य भर में फैले नशे के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ स्थानीय तस्कर तो कुछ अन्य राज्यों से जुड़े नेटवर्क के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस की यह कार्रवाई बीते कुछ समय से चल रहे नशामुक्ति अभियान का हिस्सा है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने गांजा, ब्राउन शुगर, कोरेक्स, टैबलेट्स, इंजेक्शन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। जब्त सामग्री की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।
पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और इस अवैध धंधे में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और पुलिस को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें।