रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से ऐतिहासिक पुलिस कमिश्नरी प्रणाली (Police Commissionerate System) लागू कर दी गई है। राज्य सरकार ने 23 जनवरी 2026 से इस व्यवस्था को प्रभावी करते हुए 2004 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के बाद गृह विभाग द्वारा जारी इस आदेश से रायपुर की पुलिसिंग में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
रायपुर पुलिस कमिश्नरी: संजीव शुक्ला की नई जिम्मेदारी
डॉ. संजीव शुक्ला, जो अब तक बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के पद पर तैनात थे, अब रायपुर नगरीय क्षेत्र की कमान संभालेंगे। इस नई व्यवस्था में पुलिस कमिश्नर के पास कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी होंगी, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के फैसलों में तेजी आएगी।


