बैटरी चोरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लाख 88 हजार का बैटरी जप्त…

Must Read

बैटरी चोरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लाख 88 हजार का बैटरी जप्त…

◆हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही
◆ इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि.
◆एसईसीएल दीपका माईन्स में बने सब स्टेशन में लगे टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
◆आरोपियों के कब्जे से कुल 24 नग बैट्री (कीमती 2,88,000/- रूपये) बरामद
◆ आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

नाम पता आरोपीगणः-
01. नंदलाल गोंड़ पिता रामलाल गोंड़ उम्र 32 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा
02. निर्मल गोंड़ पिता नीर सिंह गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
03. संजय सिंह गोंड़ पिता राय सिंह गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  रोबिनसन गुड़िया द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.04.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नंदलाल गोंड, निर्मल गोंड, संजय सिंह गोंड साकिनान ग्राम रेंकी द्वारा चोरी की बैट्री बिक्री करने हरदीबाजार में ग्राहक की तालाश कर रहे हैं। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु संदेही नंदलाल गोंड, निर्मल गोंड, संजय सिंह गोंड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो एसईसीएल दीपका माईन्स के सुआभोड़ी में बने सब स्टेशन में लगे टॉवर से बैट्री चोरी करना स्वीकार किये, आरोपियों के निशादेही पर कुल 24 नग बेट्री जुमला कीमती 2,88,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपियों के पास उक्त 24 नग बैट्री का कोई कागजात नही होने से आरोपियों से उपरोक्त बैट्री को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिससे आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./ 379, 34 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि. कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, स.उ.नि. विजय सिंह, प्रआर. प्रआर. ओमप्रकाष बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This