खुद को फूड विभाग के अधिकारी बताकर फर्जी तरीके से पैसे की वसूली करने वाली महिलाये चढ़ी पुलिस के हत्थे

Must Read

Police arrested women for fraudulently collecting money by pretending to be officers of the Food Department

रायपुर। उमनि एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं शहर अभिषेक महेश्वरी के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से विभिन्न व्यापारियों से अपने आपको फूड विभाग के अधिकारी बताकर फर्जी तरीके से पैसा वसूली करने वाले महिला आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.01.2023 को प्रार्थी सागर शर्मा पिता स्वर्गीय विदेशी राम शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी शीतला चौक भाटा गांव थाना पुरानी थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि शीतला चौक भाटा गांव में मेरा स्वयं का सागर स्वीट्स के नाम पर होटल है। आज से डेढ़ माह पूर्व स्वाति शर्मा ममता शर्मा अपने आप को फूड विभाग के अधिकारी होना बताकर फूड विभाग का लाइसेंस नवीनीकरण कराने की जरूरत है। कहकर डरा धमका कर ₹7000 ले लिए तथा कई बार डरा धमकाकर होटल में लगभग ₹5000 का चाय नाश्ता कर लिए हर बार होटल में रेड पढेगा कहकर डरा धमका कर पैसा लेकर धोखाधड़ी किये है कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती मे अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 384, 419, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेचना दौरान प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपी यान को पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियान को दिनांक 13,01,2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी
01. स्वाति तिवारी अस्थाना पति स्वर्गीय राजीव अस्थाना उम्र 42 वर्ष निवासी मानव मंदिर चौक दीवानपारा गली अशोक शर्मा का मकान राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव हाल निवास शिवम विहार कॉलोनी गणेश मंदिर के पीछे धनीराम साहू का मकान थाना डी डी जिला रायपुर
02. ममता शर्मा पति स्वर्गीय राम कुमार शर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कोराव तहसील कोरांव जिला इलाहाबाद हाल पता हिमालय हाइट्स ब्लॉक नंबर 1 मकान नंबर 305 डूमर तराई थाना माना जिला रायपुर छत्तीसगढ़

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This