अरनपुर ब्लास्ट मामले में शामिल दो और नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों मलांगीर एरिया कमेटी के है सक्रिय सदस्य

Must Read

Police arrested two more Naxalites involved in Aranpur blast case, both are active members of Malangir Area Committee

दंतेवाडा पुलिस ने अरनपुर ब्लास्ट मामले में शामिल दो और नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों नक्सली मलांगीर एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य है। पूर्व में गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस बता रही है। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम सुक्का ताती और पांडू ताती है। पुलिस की माने तो इस घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की पतासाजी लगातार की जा रही है।

बता दें कि 26 अप्रेल को नक्सलियों ने अरनपुर में जवानों से भरी गाडी को ब्लास्ट कर उडा दिया था, जिसमें दस जवान और एक ड्रायवर शहीद हो गये थे। दो दिन पहले ही इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग और चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This