बछड़े के उपर कार चढ़ाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. कार जब्त

Must Read

Police arrested the youth who drove the car over a calf.

बिलासपुर। बछड़े के उपर कार चढ़ाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी कार जब्त कर ली गई है। युवक के खिलाफ धारा 429, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा चार व 10 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सरकंडा के बंगालीपारा में रहने वाले शिवांश पांडेय ने तारबाहर थाने में बछड़े की मौत की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तारबाहर डिसाइपल चर्च के पास किसी ने बछड़े के उपर कार चढ़ा दी थी। बुधवार की सुबह इसकी सूचना उन्हें मोबाइल पर मिली। इस पर वे करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे।

पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर पता चला कि कार के ड्राइवर ने पहले धीरे-धीरे बछड़े के उपर कार चढ़ाया। इसके बाद उसने कार रिवर्स कर एक बार फिर से बछड़े के उपर कार चढ़ा दी। इससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। शिवांश ने आरोप लगाया कि कार चालक का नाम शेख शाहिद है। उसने जानबूझकर बछड़े पर कार चढ़ाकर हत्या की है।

शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से कार चालक शेख शाहिद की पहचान कर ली। इस बीच आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया। एसपी के निर्देश पर पुलिस की दो टीम आरोपित की तलाश में जुट गई। इसी बीच पता चला कि आरोपित अपने घर पर आया है। जवानों ने तारबाहर में घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This