हत्या के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Must Read

हत्या के आरोपीयों को  पुलिस ने किया गिरफ़्तार

छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में लंबित अपराधों को चिन्हांकित कर प्रकरण के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गौरव राय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर साकिन-कलेपाल स्कूलपारा का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले के दाहिने भाग में प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या करने की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान मुखबीर से सूचना पर ग्राम बड़े बेड़मा कुंजामपारा निवासी दबिश देकर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लच्छू बारसे की योजना बनाकर हत्या करना स्वीकर किये भीमा कुंजाम ने अपने चारों साथी के साथ शाम को शराब पीये फिर रात को 11 बजे, लच्छू बारसे के घर जाकर उसे बुलाकर लाये उसके बाद भीमा कुंजाम मौका देखकर अपने हाथ में रखा डंडा से लच्छू बारसे के गर्दन में जोरदार वार किया जिससे लच्छू बारसे वहीं गिरकर तड़पने लगा इसी बीच प्रकाश ने अपने बैग में रखे धारदार लोहे के बंडा को निकालकर उसके गर्दन में जोरदार वार किया। जिससे लच्छू बारसे का गर्दन कटकर खून निकलने लगा जिसे हिला डुला कर देखे तो उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोपियों द्वारा योजना बनाकर लच्छू बारसे की हत्या करना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी जाकर उपरोक्त पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गाया.

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This