मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिफ्तार

Must Read

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक नग पुरानी मोटर सायकल किमती 50,000 रूपया किया गया बरामद

नाम आरोपी – पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी-ग्राम भंटगांव, थाना- भंटगांव, जिला-सांरगढ़, हा.मु पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा

दिनांक 02.04.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी पुनीराम यादव नामक युवक चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालिया पुल कोरबा के पास जाकर मुखबीर के बताये युवक को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ पर युवक द्वारा अपना नाम पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भंटगांव, थाना- भंटगांव, जिला-सांरगढ़, हा. मु. पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया युवक के पास एक हिरो होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए. एक्स. 0176 मिला जिसके संबंध में वाहन का आर. सी. बुक व अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटर सायकल को शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया तथा मोटर सायकल के ओरिजनल रजिस्ट्रेसन नंबर सी. जी. 04 एम.ई. 1510 को बदलकर नंबर प्लेट पर सी.जी. 12 ए. एक्स. 0176 लिखकर इस्तमाल कर रहा था। आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्य अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी पुनीराम यादव के विरूद्ध धारा 41 (1-4) द.प्र.सं. / 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. टंकेश्वर यादव, आर. चन्द्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This