बागेश्वर धाम के नाम पर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

बागेश्वर धाम के नाम पर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक युवक को बागेश्वर धाम के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में यूपी के मुरादाबाद से पकड़ा गया है। आपको बता दें, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद अपनी कथा के दौरान इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि मेरे नाम पर पैसे देकर किसी के झांसे में न आएं। दरअसल, एक युवक ने बागेश्वर धाम के नाम पर लोगों को ठगा है। युवक ने लोगों को झांसा दिया है कि वह उन्हें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलवा सकता है और उसके जीवन की समस्याओं का समाधान करवा सकता है। इसी के चलते उसने लोगों से हजारों रुपए भी ठग लिए।

इस मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो जोरों शोरों से वायरल हो रहा है यह वीडियो उनके कथा के दौरान मंच का है, वीडियो में वे यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कुछ लोग मेरा नाम और फोटो इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे लोगों को बता रहे हैं कि मैं उनके साथ हूं और उन्हें पैसे देकर मुझसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। यह पूरी तरह से गलत है मैं किसी भी तरह से पैसे नहीं लेता हूं और ना ही मैं किसी को पैसे देने के लिए कहता हूं।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This