किन्नरों से मारपीट करने वाले आरोपीगण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

किन्नरों से मारपीट करने वाले आरोपीगण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

* आरोपियों द्वारा दिनांक 09.04.2023 को रात 01ः30 बजे घर में घुसकर किन्नरों के साथ किया गया था मारपीट
* घटना सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड अमीन गली की है।
* आरोपियों द्वारा मारपीट करने के लिये लोहे की चैन का किया गया था इस्तेमाल

नाम आरोपीगण-
(1) सागर दास पिता स्व. प्रमोद दास, उम्र 28 वर्ष निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड अमीन गली गंगामुण्डा जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.
(2) विक्रम सिंह उर्फ डूगडूग पिता स्व. रवि सिंह नायम उम्र 20 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 46 गंगानगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.
(3) दीपक सक्सेना उर्फ बुटरू पिता स्व. प्रकाश सक्सेना उम्र 39 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 46 गंगानगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में रहने वाले तीन युवकों के द्वारा दिनांक 09.04.2023 को किन्नरों के साथ रात 01ः30 बजे उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट किये जाने कि रिपोर्ट मामले की प्रार्थिया सौम्या बघेल अभिभावक रिया परिहार उम्र 18 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड आमीन गली जगदलपुर ने थाना बोधघट में दर्ज करायी कि वह अपने साथी मेघा, रोली के साथ अपने घर में सो रही थी उसी बीच अचानक उसी मोहल्ले का लड़का सागर शर्मा व उसके अन्य साथी उसके घर में घुसकर गंदी गंदी अश्लील गालिया देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के चैन से मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दिये। मारपीट करते समय प्रार्थिया की साथी मेघा, रोली बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी गाली गलौच किये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दिनांक 09.04.2023 को अपराध क्रमांक 86/2023 धारा 458, 294, 323, 506, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ज्ञात हो कि मामले का मुख्य आरोपी सागर दास को कल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। मामले के अन्य आरोपी जो पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर उधर छुप से थे जिन्हे विश्वस्त सूत्रों से उनके छुपने के स्थान की सूचना मिलने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण के अन्य दो आरोपी विक्रम सिंह उर्फ डूगडूग, व दीपक सक्सेना उर्फ बुटरू को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश करने उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

जप्त संपत्ति:-
* आरोपी विक्रम उर्फ डुगडुग द्वारा घटना में प्रयुक्त कुत्ते को बांधने वाला लोहे का चैन जो लगभग 04 फीट लम्बा है आरोपी से जप्त किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक – दिलबाग सिंह,
प्र.आर. – चोवादास गेंदले(विवेचक), लवण पानीग्राही, पवन श्रीवास्तव
आर. – विजय तिर्की, यशवंत सिदार, प्रेम बघेल
महिला आर.- आभा तिर्की, तिलोत्मा कश्यप

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 25 सितंबर का राशिफल, आज किसकी बदलेगी किस्मत (पढ़ें 12 राशियां)

25 September 2024 Ka Rashifal: आज अश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और बुधवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर 12...

More Articles Like This