ग्राहक तलाश रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

Must Read

ग्राहक तलाश रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

बिलासपुर में गांजा खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तोरवा पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल दाखिल कराया गया है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक आरपीएफ कालोनी में पानी टंकी के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने मुखबिर के बताए जगह पर पहुंचकर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित संजय गांधी नगर निवासी विजय मुकुंद वाहने(39) को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक गोलमोल जवाब दे रहा था। युवक के पास रखे बैग की तलाशी में 10 किलो 250 ग्राम गांजा मिला। इसे जब्त कर युवक को थाने लाया गया। एनडीपीएस की कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा गया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This