मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन जब्त

Must Read

Police arrested cattle smuggler, vehicle seized

रायगढ़। थाना प्रभारी पुसौर के नेतृत्व में पुसौर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को झारखंड के बुचड़खाना लेकर जा रहे वाहन को ग्राम तडोला के पास मेनरोड में पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में पशु तस्कर कृषिधन मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया है जिसे झारखंड के बुचड़खना लेकर जा रहे हैं । ग्राम तडोला के पास मेनरोड में पुलिस नाकेबंदी कर मवेशी तस्करों का इंतजार किया जा रहा था, इसी दौरान कोडातराई की ओर से आ रहे तीन पीकप वाहन आते देख पुलिस टीम उन्हें घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जिसमें सबसे सामने पिकअप वाहन क्रमांक ओ.डी. 15 बी 7986 का चालक गाडी को रोक कर भागने लगा जिसे आरक्षकगण दौड़ाकर पकड़े।

उसी समय दो अन्य पिकअप वाहन का चालक मौका पाकर अपने-अपने गाडियो को बेक कर फरार हो गये । पकड़ा गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सहबाज पिता मोहम्मद असीम उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम खटकुलवहाल थाना कुतरा जिला सुन्दरग (ओडिसा) का रहने वाला बताया तथा पीकप क्र. ओ.डी. 15 बी 7986 में त्रिपाल के नीचे 09 रास मवेशी को ठूंस-ठूस कर क्रुरता पूर्वक रखा गया था । वाहन चालक के पास मवेशी तस्करी का कोई कागजात भी नहीं था । आरोपी मोहम्मद सहबाज के कृत्य पर थाना पुसौर में धारा 4, 6, 10 छ.ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2014 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This